बगहा में नाव हादसे में लापता 21 लोगों में 19 का रेस्क्यू, दो की तलाश

Digital News
2 Min Read

बगहा: बगहा नगर परिषद स्थित दीनदयाल नगर घाट से गंडक नदी के पार दियारा में खेती देखने और चारा लाने जा रहे नाव पर सवार 21 लोगों के हादसे में लापता होने के बाद प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों के मुस्तैदी से 19 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि दो लोगों की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है।

बगहा नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि नाव पर कुल 21 लोग मौजूद थे, जिनमें 19 लोगों को बचा लिया गया है। बाकी बचे दो लोगों कि तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रहीं है।

उल्लेखनीय है कि घटना गुरुवार सुबह सात बजे हुई है। नाव डूबते ही घाट पर मौजूद शुकदेव कुशवाहा आदि लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

इस पर स्थानीय गोताखोरों ने नदी में कूदकर डूबे लोगों की खोज करनी शुरू कर दी।

सूचना पर बगहा नगर थानाध्यक्ष, बगहा एक अंचलाधिकारी, बगहा अनुमंडल पदाधिकारी ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के प्रत्यक्षदर्शी शुकदेव कुशवाहा और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नाव प्रेमनाथ यादव की है। नाव पर लगभग बीस से पच्चीस की संख्या में लोग मौजूद थे।

सभी लोग रोज की तरह आज भी गंडक नदी के पार दियारा अपने खेत देखने एवं मवेशियों के लिए चारा लाने जा रहे थे। इस बीच गंडक नदी की तेज धारा की चपेट में नाव आ गयी और हादसे का शिकार हो गयी।

Share This Article