भागलपुर: जिले के घंटाघर स्थित साईं मंदिर से सोमवार को साईं नाथ की शोभा यात्रा निकाली गई।
साईं नाथ को पूरा नगर परीभ्रमण कराया गया। साईं देव को पालकी में रखकर पूरे शहर के लिए पालकी यात्रा निकाली गई।
गाजे बाजे और जीवंत झांकी के साथ साईं बाबा का दर्शन शहर के लोगों ने किया। यात्रा के दौरान साईं नाम का जाप करते हुए भक्तों ने साईं भक्ति का परिचय दिया।
शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली, साईं नाथ साईं नाथ, साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे जैसे गानों से माहौल साईंमय हो गया।
श्री साईं मंदिर की ओर से साईं पालकी यात्रा का आयोजन आज काफी भव्य रूप में निकाला गया।
बाजे गाजे के साथ साईं के भजन कीर्तन करते हुए बच्चे बड़े सभी साईं पालकी के साथ नगर भ्रमण करते काफी उत्साहित नजर आए।
सबसे पहले साईं बाबा का पूजा अर्चना उसके बाद पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा भागलपुर घंटाघर चौक से शुरू होकर स्टेशन चौक और कोतवाली होते हुए मंदिर परिसर लाया गया।
शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने साईं बाबा का स्वागत फूलों से किया। सजी हुई थाली से साईं नाथ की आरती उतारी।
मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर ने कहा कि वैश्वीक महामारी कोरोना के कारण हमलोग इस बार बहुत भव्य आयोजन नहीं कर रहे हैं लेकिन साईं नाथ की पूजा, अर्चना और अभिषेक में कोई कमी नहीं रही।
नगर भ्रमण में लोग कम भले ही दिख रहे हैं लेकिन अपने घरों से सारे लोग साईं बाबा को याद कर रहे हैं और उनकी भक्ति में डूबे हुए हैं।
हमलोगों ने भी मंदिर परिसर में कोरोना को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइंस को भक्तों को पालन कराने की बार-बार चेतावनी दे रहे हैं।