बिहार के 165 शिक्षकों का कटेगा वेतन

Digital News
1 Min Read

पटना: बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बिहार के 18 जिलों के 165 शिक्षकों और कर्मियों के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करते हुए वेतन कटौती करने का निर्णय किया है।

यह निर्णय नो वर्क नो पे के सिद्धांत पर किया गया है।

निदेशालय ने पटना में 06, रोहतास में 67, गया में 02, जहानाबाद में 01, औरंगाबाद में 11, मुजफ्फरपुर में 06, पूर्वी चम्पारण में 07, शिवहर में 11, समस्तीपुर में 04, सहरसा में 06, पूर्णिया में 02, अररिया में 09, बांका में 01, मुंगेर में 16, शेखपुरा में 01, लखीसराय में 10, खगड़िया में 02 और बेगूसराय में 02 शिक्षकों पर कार्रवाई की है।

Share This Article