सुपौल में मोटरसाइकिल लूट का विरोध करने पर दो युवकों को गोली मारी

Digital News
1 Min Read

सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में सशस्त्र अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूट के क्रम में दो युवकों को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जदिया थाने के घीबहा गांव निवासी गोविन्द पाठक एवं मानगंज गांव के अमृत आनंद एक निकटवर्ती के यहां दाह संस्कार में शामिल होने के बाद गुरूवार की देर रात अपने घर लौट रहे थे ।

इसी क्रम में श्यामनगर – त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर दो अपराधियों ने उन्हें रोक कर उनकी मोटर साईकिल छीनने की कोशिश की और विरोध करने पर युवकों को गोली मार दी।

सूत्रों ने बताया कि युवकों को घायल कर अपराधी मोटरसाइकिल और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गए।

घायलों का इलाज एक निजी नर्सिग में किया जा रहा है ।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article