सुपौल में एसएसबी ने शराब की बड़ी खेप जब्त की

Digital News
1 Min Read

सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र से सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की है।

एसएसबी 45बीं बटालियन के समादेष्टा एच के गुप्ता ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 206/5 से कुछ तस्कर शराब की तस्करी करने वाले हैं ।

इसी आधार पर वहां जवानों को लगाया गया।

इस दौरान देखा गया कि तीन संदिग्ध लोग साइकिल पर बंद बोरियों में कुछ सामान लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे है ।

श्री गुप्ता ने बताया कि जवानों ने उन्हें रूकने का इशारा किया लेकिन वे लोग साइकिल छोड़कर वापस नेपाल की सीमा में चले गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

जवानों ने जब बंद बोरियों की तलाशी ली तो उसमें 540 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई ।

जब्त नेपाली शराब और साइकिल को सुपौल उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है ।

Share This Article