पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के “सहयोग कार्यक्रम”में शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और जनक चमार ने जनसमस्याओं की सुनवाई की और समाधान के लिए उचित एवं त्वरित कार्रवाई भी की।
मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने जातीय जनगणना पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र का विषय है। केंद्र कोई भी फैसला सभी राज्यों को देखकर ही लेता है।
उन्होंने कहा कि कई राज्यों की राय अलग हो सकती है। इस पर भी केंद्र को विचार करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय जातीय जनगणना क्यों नहीं करायी गई ? इसका जवाब भी विपक्ष को देना होगा।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है। कब मुलाकात होगी, यह उन लोगों का मामला है।
इस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं। सभी मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मुलाकात होना संभव भी नहीं होता है।
हम लोगों ने भी कई बार कई मुद्दों पर पत्र लिखा है लेकिन बात नहीं हो पाई। इसलिए ये कहना कि मुलाकात हो ही जाएगी, उचित नही लगता।