पटना/भगालपुर: बिहार में भागलपुर जिले के रसीदपुर दियरा (नदी किनारे बालू से अच्छादित क्षेत्र) के मध्य विद्यालय से स्वतंत्रता दिवस पर उत्साह से भर देने वाली एक वीडियो सामने आई है।
शिक्षकों ने देश के 75वें स्वतंत्रा दिवस के मौके पर छाती तक के पानी में झंडोत्तोलन किया।
रसीदपुर मध्य विद्यालय परिसर की ये वीडियो जिसने देखी वो इन लोगों की देशभक्ति के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में स्थानीय नौजवान और स्कूल के शिक्षक पानी में खड़े होकर झंडोतोलन करते दिख रहे हैं।
शिक्षकों ने पानी में खड़े होकर ही तिरंगे को सलामी दी। उसके बाद राष्ट्रीय गाण जनमन गण गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए।
बता दें कि पूरे क्षेत्र में इन दिनों गंगा-कोसी की बाढ़ से आम जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त है।
लोग सरकार पर समुचित राहत न पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन बाढ़ से परेशानी के बीच भी स्वतंत्रता दिवस पर लोगों का उत्साह कम नहीं पड़ा।
उन्होंने पानी में घुसकर ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी।