भागलपुर: जिले के जगदीशपुर प्रखंड चांदपुर पंचायत स्थित उच्च विद्यालय कनेरी के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण ग्रामीणों द्वारा शिक्षा में सुधार के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं स्थानीय सांसद को शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार लाने हेतु एक आवेदन सौंपा गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक दस पंद्रह दिन में एक बार विद्यालय आते हैं और प्रधानाध्यापक के मीलीभगत से सारा हाजरी बना कर चले जाते हैं। जिससे इस विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था काफी चरमरा गयी है।
उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में पहली से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है और यहां केवल पांच शिक्षक नियुक्त हैं। वो भी लगातार अनुपस्थित पाए जाते हैं।
सांसद को आवेदन सौंपने वालों में में चांदपुर पंचायत केपूर्व मुखिया राजीव कुमार, मुन्ना रजक, अशोक साह, चंदन ठाकुर, रितेश कुमार टिटेश कुमार, पंकज पोद्दार, शंकर मंडल, सुशील कुमार सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल थे।