सारण में सड़क दुर्घटना में किशोरी की मौत

Digital News
2 Min Read

छपरा: बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक किशोरी की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की रात जजौली गांव निवासी अनिल गिरी की 11 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी अपनी मां के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गयी हुई थी।

शादी समारोह में शामिल होने के बाद रौशन कुमारी अपनी मां के साथ शनिवार की देर रात घर वापस लौट रही थी।

इसी दौरान गांव के मुख्य सड़क को पार करने के दौरान एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने रोशनी कुमारी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायलावस्था में परिजन उसे इलाज के लिए मढ़ौरा रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल छपरा तथा सदर अस्पताल छपरा के चिकित्सकों ने उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूत्रों ने बताया कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई है।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस अज्ञात पिकअप चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Share This Article