पटना: छात्र राजद के पोस्टर को लेकर अभी मामला शांत भी नहीं हुआ कि राजद में जन्माष्टमी पर लगे पोस्टर पर चर्चाएं शुरू हो गयी।
दरअसल पटना की सड़कों पर रविवार की शाम तेज प्रताप यादव की ओर से जन्माष्टमी पर शुभकामना वाले बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए।
इस पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के साथ तेज प्रताप की तस्वीर नजर आ रही थी लेकिन तेजप्रताप के छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब थे।
जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई कि दोनों भाईयों में अब भी सबकुछ ठीक नहीं है लेकिन चर्चाए शुरू होते ही बहुत कम समय में इस गलती को सुधार दिया गया और तेज प्रताप ने अपने ट्विटर हैंडल पर 12ः30 बजे रात में एक नई तस्वीर शेयर कर दी।
जिसके बाद आज सुबह से अब दोनों भाइयों के मतभेद से लेकर अब सुलह की चर्चा शुरू हो गई।
कृष्ण भक्त रहे तेज प्रताप यादव ने जन्माष्टमी पर अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों को शुभकामना संदेश देने के लिए एक पोस्टर शेयर किया है।
जहां शाम तक राजधानी की सड़कों पर लगे पोस्टर से तेजस्वी यादव नदारद थेएवहीं ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्टर में तेज प्रताप के साथ राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी के साथ तेजस्वी यादव को भी जगह दी गई है। हालांकि इस पोस्टर में भी तेज प्रताप की तस्वीर बड़ी दिखाई दे रही है।
तेजप्रताप ने ट्विटर हैंडल पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है-मेरे ईष्ट मेरे आराध्य,देवकीनंदन, महाराजाधिराज द्वारिकानाथ,बालयोगी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आप सभी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं ! भगवान मुरलीमनोहर की सदैव कृपा आप पे बनी रहे।
उनके 5077 फलोवर ने उनके ट्वीट करे लाइक और 443 फलोवर ने रिट्वीट किया है।
तेजप्रताप के ट्विटर अकाउंट से नया पोस्टर जारी कर इसे भूल सुधार के तौर पर देखा जा रहा है।
अब राजद समर्थक प्रार्थना कर रहे हैं कि दोनों भाइयों के बीच की दूसरी इस पोस्टर के बहाने ही सही खत्म हो और लालू परिवार का संकट भी दूर हो।