Bridge Collapsed in Bihar : शनिवार की रात को बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा एक पुल (Bridge) ध्वस्त हो गया।
यह हफ्ते भर के अंदर की यह तीसरी घटना है। जिस दिन पुल की ढलाई हुई, उसी दिन यह ढह गया। इस घटना के बाद से सवाल उठने लगे हैं कि आखिर एक के बाद एक पुल कैसे ध्वस्त हो रहे हैं।
जिले के घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में यह पुल बन रहा था।
इस RCC पुल का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड श्रीकृष्णनगर द्वारा कराया जा रहा था।
पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है। इसके पहले इसी सप्ताह अररिया और सीवान में दो अलग अलग पुल गिर चुके हैं। अब एक सप्ताह में मोतिहारी (Motihari) हादसे के बाद राज्य में तीन पुल गिरे हैं।