छपरा: पटना उच्च न्यायालय की ओर से एनएचएआई को छपरा हाजीपुर फोरलेन सड़क को 45 दिनों में बनाने के आदेश के आलोक में मंगलवार को सोनपुर एसडीएम सुनील कुमार के नेतृत्व में दरियापुर थाना क्षेत्र के सुमेरपट्टी में निर्माणाधीन फोरलेन के अधिग्रहित जमीन पर बने दर्जनों मकनों को तोड़ा गया।
भारी सुरक्षा बल के बीच मकान के रूप वाली संरचनाओं को तोड़ने के लिए पांच जेसीबी मशीन को लगाया गया था।
मालूम हो कि छपरा हाजीपुर फोरलेन सड़क का निर्माण दशकों से विभिन्न कारणों से अधूरा पड़ा हुआ है।
उच्च न्यालय के आदेश के बाद सड़क निर्माण में तेजी आई है इसी क्रम में पट्टीपुल से पश्चिम में निर्माणाधीन फोर लेन के अधिग्रहित जमीन में आने वाले विभिन्न संरचनाओं को तोड़ने का काम किया जा रहा है वही पट्टीपुल से पूरब पीरगंज तक भी इस परियोजना में आने आने वाले अनेक मकानों को तोड़ा जाना है।
इस दौरान कई भूस्वामियों ने मुआवजा नहीं मिलने की बात कह विरोध भी जताया।
जिस पर सोनपुर एसडीएम ने कहा कि जिनका जिनका भूमि व मकान का मुआवजा मिल गया है फिलहाल उन्ही लोगों के घर को तोड़ा जाएगा।कई मकान मालिकों की ओर से नोटिस मिलने के बाद भी अपने घरों को खाली नहीं किया गया था प्रशासन ने उक्त मकान मालिक को कुछ दिन पूर्व मकान खाली करने के लिए नोटिस भी दिया था।
उसके बाद घर को तोड़ा गया। मौके पर सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार सिन्हा, दिघवारा अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा, दरियापुर अंचलाधिकारी,दिघवारा थानाध्यक्ष शोएब आलम,दरियापुर थानाध्यक्ष ,मधुकॉन कम्पनी के प्रबंधक ,भू अर्जन पदाधिकारी के साथ सैकड़ो पुलिस बल तैनात थे।