BPSC Protest : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में कथित पेपर लीक (Paper Leak) और री-एग्जाम (Re-Exam) की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन (Protest) अब और तेज हो गया है.
गांधी मैदान में अभ्यर्थियों के साथ बड़ी सभा की तैयारी हो रही है, जहां आंदोलन का भविष्य तय किया जाएगा.
बिहार (Bihar) से Delhi तक BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पर घमासान जारी है. छात्रों को राजनीतिक दलों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) और सांसद Pappu Yadav के बाद अब प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने भी खुलकर उनका अभ्यर्थियों का समर्थन किया है.
गांधी मैदान में बड़े प्रदर्शन का ऐलान
शनिवार, दोपहर 2:30 बजे प्रशांत किशोर धरनास्थल पहुंचे. उन्होंने BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद बड़ा ऐलान किया.
उन्होंने छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे कल दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में पटना के गांधी मैदान पहुंचे.
उन्होंने कहा, “कल सभी लोग मिलकर यह तय करेंगे कि आगे आंदोलन को किस दिशा में ले जाना है.” कार्यक्रम को छात्र संसद नाम दिया गया है.
इसे लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि हम अभ्यर्थियों का समर्थन करते हैं, यह बच्चों के भविष्य का सवाल है. बिहार में कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं होती है. इस समस्या को अब हमेशा के लिए खत्म करना है.
टीचर गुरु रहमान ने दिया अल्टीमेटम
वहीं, मशहूर शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता गुरु रहमान भी अभ्यर्थियों के समर्थन में लगातार आंदोलन का हिस्सा बने हुए हैं.
पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने कहा, “री-एग्जाम नहीं हुआ, तो जान जाएगी.” गौरतलब है कि छात्रों को उकसाने और प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में गुरु रहमान के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.
इसके बावजूद, वे छात्रों के साथ खड़े हैं और आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं.
दिल्ली में भी प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इस मुद्दे पर दिल्ली में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के सदस्यों ने दिल्ली के बिहार भवन के बाहर प्रदर्शन किया, जहां दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. प्रदर्शनकारी पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे.
BPSC का पक्ष
BPSC ने अब तक आंदोलन के जवाब में कहा है कि आयोग की प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. आयोग (बीपीएससी) ने इन परीक्षा में गडडबड़ी के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है.
आयोग ने कहा, “पेपर लीक के आरोप निराधार हैं. कुछ असामाजिक तत्व छात्रों को गुमराह कर रहे हैं. परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से संचालित की जा रही है.
एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने कहा..
BPSC के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी. इस परीक्षा को रद्द न करने को लेकर काफी ईमेल आ रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे छात्र जो आरोप लगा रहे हैं, उसका कोई सबूत नहीं है. प्रदर्शनकारी मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आयोग अब अप्रैल में होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहा है.