मोतिहारी: जिले के पहाड़पुर व हरसिद्धि पुलिस ने अरेराज डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व मे संयुक्त रूप से एक मोटर गैरेज में छापेमारी कर चोरी की कई बोलेरो के पार्ट्स व नम्बर प्लेट के साथ गैरेज के एक मिस्त्री को गिरफ्तार किया है। जबकि गैरेज का मुख्य मिस्त्री भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार मिस्त्री के निशानदेही पर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।पुलिस ने रविवार देर रात को पहाड़़पुर थाना क्षेत्र के नरकटिया चौक स्थित एक गैरेज में छापेमारी की।
इस दौरान चोरी की कई बोलेरो के कटे पार्ट्स के साथ गैरेज संचालक के भाई को गिरफ्तार किया गया।
उक्त गैरेज भाड़े के मकान में चल रहा था। जिसमे चार-पांच अन्य चोरी की गाड़ियों के कटे चेचिस व पार्ट्स बरामद किया गया है।
चोरी के बोलेरो काटने का खुलासा होने से इस क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
गिरफ्तार गैरेज संचालक सह मुख्य मिस्त्री का भाई बेतिया के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठवा पंचायत के नकटी पटेरवा गांव निवासी नकीब आलम बताया जाता है।
जबकि गैरेज मालिक सह मुख्य मिस्त्री आफताब भागने में सफल रहा। गैरेज से बरामद सभी गाड़ियों के चेचिस से नंबर मिटा दिया गया है।
इस तरह के आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के नम्बर प्लेट भी मिले हैं। गैरेज से मिले नम्बर प्लेट की जांच की जा रही है।
ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इसका भंडाफोड होने के बाद अंर्तराज्यीय गाडी चोरो के बडे गिरोह का खुलासा हो सकता है।