सरकारी स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगी कक्षाएं, देखिए नई समय सारणी …

Central Desk
2 Min Read

Bihar Government School New Timing : बदलते मौसम और अत्यधिक ठंड (Cold) को देखते हुए बिहार (Bihar) शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों (Government Schools) की Timing में बदलाव किया है।

शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बताया कि अब प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगी।

विभागीय आदेश के तहत 1 दिसम्बर 2024 से राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय, मदरसा विद्यालय सहित मॉडल टाइम टेबल निम्न रूप से निर्धारित किया गया है।

स्कूलों की नई समय सारणी

9:30 ΑΜ -10:00 ΑΜ प्रार्थना

10:00 ΑΜ -10:40 ΑΜ पहली घंटी

- Advertisement -
sikkim-ad

10:40 ΑΜ -11:20 ΑΜ दूसरी घंटी

11:20 ΑΜ -12:00 PM तीसरी घंटी

12:00 PM -12:40 PM (MDM एवं मध्यांतर)

12:40 ΡΜ -1:20 PM चौथी घंटी

1:20 PM -2:00 PM पांचवी घंटी

2:00 PM -2:40 PM छठवी घंटी

2:40 PM -3:20 PM सातवी घंटी

3:20 PM -4:00 PM आठवी घंटी और छुट्टी

कक्षाओं को लेकर दिए गए सख्त निर्देश

वहीं अनिवार्य रूप से प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेलकूद/संगीत/नृत्य/पेंटिंग का एक घंटी निर्धारित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक गतिविधि के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग समयांतराल निर्धारित करेंगे।

यदि विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड / सेंटअप परीक्षा ली जा रही हो तो अन्य कक्षाओं को स्थगित नहीं किया जायेगा। अन्य कक्षाओं में अध्यापन का कार्य चलते रहना चाहिए।

शिक्षा विभाग के निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा जारी नई समय सारणी में (9:30 ΑΜ -10:00 A.M) बच्चों का गेट अप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों के द्वारा की जाएगी।

इसके बाद प्रार्थना यथा निर्धारित, बिहार गीत आदि करायेंगे। तत्पश्चात सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन एवं अन्य परिचर्चा कराई जाएगी।

Share This Article