सीवान में महावीरी जुलूस के दौरान हुआ जमकर बवाल, पुलिस कर्मियों पर पथराव, BDO की गाड़ी में लगाई आग

उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव (Stone Pelting) भी किया। ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए बवाल में कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हुए हैं।

Central Desk
2 Min Read

Violence in Mahaviri Julus Siwan : बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) में शुक्रवार की देर शाम महावीरी जुलूस (Mahaviri Julus) के दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गयी। और देखते ही देखते वहां का माहौल बिगड़ गया।

उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव (Stone Pelting) भी किया। ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए बवाल में कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हुए हैं।

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के एक वाहन में आग भी लगा दी। यह पूरी घटना हुसैनगंज थानांतर्गत हथौड़ा गांव के समीप की है।

क्या है पूरा मामला?

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बड़का टोला के अखाड़ा के लोग निर्धारित रूट से हटकर दूसरे रूट से जाने की जिद पर अड़ गए। जब प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी तो अखाड़ा नहीं निकालने की बात कहकर लौट गए।

लेकिन कुछ देर बाद अखाड़ा के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जब प्रशासन उन्हें समझाने पहुंचे तो उस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी बीच वहां पर भगदड़ मच गई। वहीं इस हमले में दो पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हुए हैं।

घटना के बाद हथौड़ा गांव के आसपास भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनात की गई है। वहीं गुस्साई भीड़ ने हुसैनगंज के BDO की गाड़ी को भी आग लगा दी है।

हालांकि इस घटना के बाद एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिसबलों को यहां तैनात कर दिया गया है।

शनिवार की सुबह स्थिति सामान्य बनी रही। किसी भी तरह के तनाव की कहीं से कोई सूचना नहीं है।

Share This Article