Bomb Threat to CMO Office : बिहार (Bihar) के CMO यानी चीफ मिनिस्टर्स ऑफिस को उड़ाने की धमकी अलकायदा संगठन (Al Qaeda organization) के नाम से ई-मेल के जरिए दी गई है।
किसी ने 16 जुलाई को ही CMO ऑफिस के Email-I’D पर मैसेज भेजकर कहा कि ऑफिस को बम (Bomb) से उड़ा दिया जाएगा।
बिहार की स्पेशल पुलिस भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। इसके बाद सचिवालय थाने के SHO संजीव कुमार के बयान पर 2 अगस्त को अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस के अनुसार, यह धमकी भरा मेल achw700@gmail.com ID से भेजा गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
इस केस की जांच खुद थानाध्यक्ष संजीव कुमार कर रहे हैं। संभावना यह जताई जा रही है कि इस तरह की धमकी भरा मैसेज किसी ने दूसरे को फंसाने के उद्देश्य से ही भेजा है।
हालांकि पुलिस फिलहाल उस तक नहीं पहुंच पाई है। यह माना जा रहा है कि इस मामले का पटना पुलिस जल्द ही पर्दाफाश कर देगी।