बेगूसराय में डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी अरेस्ट

News Alert
1 Min Read

बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने डॉ. कृष्णा से रंगदारी टैक्स (Extortion Tax) मांगने वाले तीन अपराधियों (Criminals) को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए अपराधी जिला मुख्यालय से रतनपुर निवासी सौरभ कुमार, संजीव कुमार एवं श्याम सिंह साका हैं।

डॉ. कृष्णा के जमीन पर चल रहे भवन निर्माण के एवज में मांग रहे रंगदारी

SP योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 12 जुलाई को हेमरा चौक विवेकानंद नगर स्थित डॉ. कृष्णा के जमीन पर चल रहे भवन निर्माण के एवज में अपराधी रंगदारी (Extortion) मांग रहे थे।

इसके लिए निर्माण कार्य को विघ्न डालने, तोड़ने – फोड़ने एवं रंगदारी टैक्स (Extortion Tax) के लिए पांच-छह अपराधी हथियार से लैश होकर परेशान कर रहे थे।

इसके लिए गठित टीम ने अनुसंधान के बाद कार्रवाई (Action) करते हुए आज नगर निगम के रतनपुर वार्ड संख्या-20 निवासी संजीव कुमार एवं वार्ड संख्या- 21 निवासी सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अपराधियों (Criminals) के पास से एक देशी पिस्तौल, एक गोली का खोखा, एक मोटरसाईकिल एवं दो मोबाईल बरामद किया गया है।

पुलिस ने इस घटना में शामिल एक अन्य अपराधी रतनपुर के ही निवासी श्याम सिंह साका को शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार (Arrest) किया था।

Share This Article