आरा: भोजपुर के अलग-अलग इलाकों में दो बच्चों,एक बच्ची सहित आठ लोगों की बाढ़ में डूबकर हुई मौत की खबर से अभी लोग उबरे भी नही थे कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेकर लौट रही आरा सदर प्रखंड के भकुरा गांव की तीन लड़कियां एक साथ बाढ़ के पानी मे डूब गई।
तीन लड़कियों में दो सगी बहने हैं जबकि एक लड़की रिश्तेदार है और वह अपने नानी के घर आई हुई थी।
भकुरा गांव में बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ गया है और सरकारी स्कूल के ठीक सामने लड़कियों का घर है।घर मे भी पानी प्रवेश कर गया है।
अपने दरवाजे पर खड़ी ये लड़कियां रविवार को सामने स्कूल में आयोजित झंडोतोलन का समारोह देख रही थी और देखते देखते स्कूल में चली गई।
झंडोतोलन समारोह देख कर जैसे वापस तीनों अपने घर जाने के लिए आगे बढ़ी की पैर फिसल गया और एक लड़की डूबने लगी। तीनों एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पानी पार कर रही थी।
एक के डूबने के साथ ही एक एक कर तीनो लड़कियों देखते ही देखते बाढ़ के पानी मे डूब गई और तीनों की मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों लड़कियों के शव को पानी से निकाला और पुलिस के सहयोग से तीनों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
बताया जाता है कि भकुरा गांव के संतोष कुमार शर्मा की दो पुत्री सुनामी कुमारी (16 ),अंजनी कुमारी (14) और उतरप्रदेश के बैरिया निवासी राजू शर्मा की पुत्री वन्दना कुमारी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन झंडोतोलन का समारोह देखकर वापस अपने घर लौट रही थी कि अचानक पैर फिसला और गहरे पानी से भरे गड्ढे में डूबती चली गई और एकसाथ तीनो की मौत हो गई।