बिहार के सारण में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

Digital News
2 Min Read

पटना/सारण: बिहार में सारण जिले के विभिन्न स्टेशनों पर मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहली घटना छपरा-सोनपुर रेलखंड के छपरा ग्रामीण स्टेशन के पास की है। हादसा उस वक्त हुआ जब स्टेशन पर खड़ी पार्सल वैन के नीचे से एक व्यक्ति लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था।

इसी दौरान पार्सल वैन खुल गई और वह व्यक्ति चक्के के नीचे फंस गया। उसका शरीर दो भागों में बंट गया।

स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी राजकीय रेल पुलिस और आरपीएफ की टीम को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान पश्चिमी रौजा निवासी 75 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है।

दूसरी घटना छपरा-सिवान रेलखंड के कोपा स्टेशन के पास की है। यहां एक किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

घटना की जानकारी के बाद किशोरी की लाश को कब्जे में लेकर कोपा थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृत किशोरी की पहचान पियानो टोला निवासी मूरत राय की 17 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी के रूप में हुई है।

तीसरी घटना छपरा-बलिया रेलखंड पर छपरा जंक्शन के पूर्वी छोर पर बरहमपुर डाला के समीप हुई है। यहां से एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल तो भेज दिया है लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है।

Share This Article