सहरसा: मानसी- सहरसा रेलखंड पर दिल्ली से सहरसा तक आने वाली सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज प्रसाद ने बताया कि इस ट्रेन में दिल्ली से आ रहे कुन्दन कुमार एवं चुनचुन कुमार ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर अकारण जबरन चेन पुलिंग कर रोक दिया।
मौके पर सुरक्षा बलों ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों युवक को रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कारवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।