सहरसा में हथियार व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

Digital News
2 Min Read

सहरसा: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

जिसके पास से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल एवं चार कारतूस बरामद किया गया।

शनिवार को आरक्षी अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने वेशम में प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी ।

सिंह ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र के जिला पार्षद कुमारी नेहा के सरकारी आवास के साथ सिमरी बख्तियारपुर के बलवा हाट ओपी के गलफरिया गांव निवासी सूरज यादव अपने साथी अपराधकर्मी के साथ हरवे हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने एकत्रित हुए थे।

प्राप्त सूचना का सत्यापन थाना अध्यक्ष से कराया गया। सत्यापन उपरांत सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में छापामारी के क्रम में पुलिस को देख अपराधी भागने लगे। जिसे फिल्मी स्टाइल में खदेड़ कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तलाशी के क्रम में दो देसी कट्टा,एक पिस्तौल एवं चार कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मी सूरज यादव का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। जिसके विरुद्ध सदर थाना में तीन तथा महिषी एवं बख्तियारपुर थाना में एक एक मामला दर्ज है।

दूसरे अभियुक्त कनरिया ओपी क्षेत्र के तिलाठी निवासी सुबीन कुमार यादव के ऊपर भी महिषी थाना में हत्या एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।

पकड़े गए अपराधी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Share This Article