बक्सर में शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने कर्मनाशा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि कर्मनाशा चेक पोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी।

इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर दो युवक उत्तर प्रदेश की तरफ से चौसा की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि शक के आधार पर युवकों को रोक कर उनकी तलाशी ली गयी।

इस दौरान युवकों के पास से पांच बोतल शराब बरामद की गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

श्री प्रसाद ने बताया कि शराब मिलने के बाद युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया।

युवकों की पहचान उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले संतोष कुमार और सोनू प्रजापति के रूप में की गयी है।

Share This Article