बेकाबू कार ने सड़क पर खड़े हाइवा में मार दी जोरदार टक्कर, पांच दोस्तों की गई जान

Digital Desk
2 Min Read

Accident in Aurangabad : सोमवार को बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) में NH पर क्षत्रिय नगर के पास बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में टक्कर मार दी।

इस हादसे में कार में सवार पांच दोस्तों की मौत (Death) हो गई। सभी रोहतास (Rohtas) जिले के डेहरी के रहनेवाले थे और कार से गया के वाटर पार्क (Water Park) घूमने जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

इधर घटना को लेकर CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दुख जताया है।

CM ने X पर लिखा कि औरंगाबाद में NH पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु दुखद. मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

बुजुर्ग को टक्कर मार भाग रहे थे सभी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डेहरी की कचौड़ी गली के निवासी सनी गुप्ता अपने दोस्तों के साथ कार से गया के वाटर पार्क घूमने जा रहे थे। तभी औरंगाबाद में NH पर क्षत्रिय नगर के पास कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद सनी कार लेकर भागने लगा। तभी कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े हाइवा में घुस गई।

इस हादसे में तीन दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गय। दो दोस्त घायल हो गये।

आनन-फानन में दोनों को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया,  जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने दोनों को वाराणसी के निजी अस्पताल में रेफर किया गया।

वहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

Share This Article