Death of 7th Class Student : बिहार के हाजीपुर जिले के बिदुपुर थानांतर्गत शीतलपुर कमालपुर गांव (Sheetalpur Kamalpur Village) स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को 7वीं कक्षा के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतक छात्र की पहचान नावानगर पंचायत के नावानगर गांव निवासी राजा पटेल के 10 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है। इधर घटना के बाद से आक्रोशित परिजनों ने स्कूल परिसर में खूब बवाल किया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची Police ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत करवाया।
परिजनों ने किया स्कूल में तोड़फोड़ और सड़क जाम
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सन्नी कुमार अचानक कक्षा में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। जब तक शिक्षक और साथी छात्र कुछ समझ पाते, उसकी हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सन्नी के परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। उन्होंने School में तोड़ फोड़ की और साथ सड़क भी जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण सन्नी की मौत हुई है।