Unlock-6 : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच Unlock-6 की तैयारी, धार्मिक स्थलों को खोलने पर फ़ैसले की उम्मीद

Newswrap

पटना: एक ओर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गृह मंत्रालय के एक पैनल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चेतावनी जारी की है तो दूसरी ओर बिहार में सरकार अनलॉक-6 की तैयारी में है।

दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद से अनलॉक की प्रक्रिया जारी है।

बिहार में फिलहाल अनलॉक-5 लागू है। इसकी अवधि 26 अगस्त को खत्म होने वाली है।

माना जा रहा है कि 24 या 25 अगस्त को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक हो सकती है।

इस बैठक में सरकार यह फैसला लेगी कि आगे अनलॉक-6 में किस तरह की रियायतें दी जाएं।

उधर, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर गृह मंत्रालय के एक पैनल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चेतावनी जारी की है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत बनाई गई कमेटी ने अक्टूबर में संक्रमण पीक पर पहुंचने की चेतावनी दी है।

कमेटी ने इसका बच्चों पर सबसे खराब असर पड़ने की बात कही है और अभी से तैयार रहने का अलर्ट दिया है।

वहीं, बिहार को पूरी तरह से अनलॉक करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

बताया जा रहा है कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में राज्य सरकार धार्मिक स्थलों को खोलने की भी मंजूरी दे सकती है।

बिहार में अब तक धार्मिक स्थलों को खोलने पर पाबंदी है। किसी तरह के धार्मिक आयोजन की भी इजाजत नहीं दी गई है।

अनलॉक-5 में सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला किया था। बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है।

इस लिहाज से भी अनलॉक-6 में कई जरूरी रियायतें दी जानी तय हैं।

लोगों का कहना है कि बिहार में अगर चुनाव के लिए छूट दी जा सकती है तो धार्मिक स्थलों को कैसे बंद रखा जा सकता है।

आने वाले महीनों में त्योहारों का मौसम है और ऐसे में सबकी नजरें धार्मिक स्थलों को लेकर लगाई गई पाबंदी पर टिकी है।

अनलॉक-6 का स्वरूप क्या हो, इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने राज्य के अधिकारियों और सभी जिलों के डीएम से बातचीत की है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में मुख्य सचिव ने जिलों के अंदर कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया है।

उल्लेखनीय है कि अनलॉक-5 में विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संbihar-news-unlock-6-preparations-for-unlock-6-amid-fears-of-third-wave-of-corona-expected-decision-on-opening-religious-placesस्थान, कोचिंग, 11वीं और 12वीं के स्कूल खोलने का फैसला पहले किया गया और उसके बाद 16 अगस्त से पहली से आठवीं तक के बच्चों के स्कूल खोल दिए गए हैं।

बिहार में फिलहाल दुकानों के खुलने का समय शाम 7 बजे तक ही रखा गया है।

अब अनलॉक-6 में इसमें छूट दी जा सकती है। साथ ही धार्मिक स्थलों को खोलने का भी फैसला लिया जा सकता है।