तेजस्वी को CM बनाने में पूरी ताकत लगा देंगेः मनोहर यादव

Digital News
1 Min Read

पटना: जन अधिकारी पार्टी के नेता मनोहर कुमार यादव मंगलवार को राजद में शामिल हो गये।

प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के मिलन समारोह में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

उनके साथ सीता देवी, शीतल, चैतन्य, शशिकला सहित सैकड़ों लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ली।

इसके बाद मनोहर यादव ने कहा है कि वह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे।

मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के आगे काफी चुनौतियां हैं। इस चुनौती में हम सभी को एक साथ मिलकर सामना करना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मनोहर कुमार यादव की तारीफ़ करते हुए कहा कि मनोहर कुमार यादव और उनके साथ जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी को और भी ज्यादा मजबूत करेंगे और लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को आगे बढ़ायेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार में दो जगहों पर उपचुनाव होने वाला है। तारापुर और कुशेश्वर स्थान पर उपचुनाव होने वाले हैं।

इन दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी। बिहार में सरकार और विपक्ष में ज्यादा सीटों का अंतर नहीं है।

Share This Article