गोपालगंज में दहेज की मांग को लेकर महिला की गला दबाकर हत्या

Digital News
1 Min Read

गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि कुकुरभुका गांव निवासी तूफानी कुशवाहा की पुत्री पिंकी कुमारी की शादी वर्ष 2019 में कुशहा गांव निवासी हरिशंकर सिंह के पुत्र विश्वकर्मा सिंह के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर पिंकी कुमारी को प्रताड़ित किया करते थे।

शनिवार की देर रात पिंकी कुमारी के पति,सास और ननद ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पिंकी के पिता ने स्थानीय थाने में पिंकी के पति विश्वकर्मा सिंह, ससुर हरिशंकर सिंह, सास रजुली देवी, ननद पूजा कुमारी एवं सुनीता कुमारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने मामले में पिंकी के पति , सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Share This Article