आरा: भोजपुर जिले के कई इलाकों में आई भीषण बाढ़ से पूर्णतः क्षतिग्रस्त हुए आरा सलेमपुर रोड पर बड़की सनदिया स्थिक लोहवा पुल के डायवर्सन को दुरुस्त करने के लिए जल निकासी का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी आरा ग्रामीण के महामंत्री व सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि आम जनमानस की आवाज और जरुरत को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा दिखाई गई तत्परता के उन्हें धन्यवाद प्रकट करते हैं और प्रशासन की यह पहल जनहित में शुरू हुआ है।
उन्होने यह भी बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले दो दिनों के अंदर इस मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि डायवर्सन आवागमन को चालू करने के लिए मात्र एक अस्थाई समाधान है,इसलिए पथ निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश के आलोक में यथा शीघ्र नए पुल के निर्माण का कार्य प्रारंभ होना चाहिए।
जिससे इस मार्ग पर बसे लाखों की आबादी को स्थाई समाधान मिल सके।
बता दें कि इस मार्ग पर सनदिया, रामापुर सनदिया,महुली, कड़ारी, बाघीपाकड़ ईजरी सलेमपुर और आगे कर्जा बेलवनिया से जुड़े होने के कारण दर्जनों पंचायत के सैकड़ों गांव के लोग हर साल बाढ़ के दिनों में इस सड़क पर इस समस्या से प्रभावित होते हैं।