गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र में बुधवार को वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले में पिछले चार दिनों दिनों से लगातार जारी बारिश के क्रम में आज आकाशीय बिजली गिरने से कटेया नगर पंचायत के योगेंद्र पासी के 21 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया।
सूत्रों ने बताया कि वज्रपात की आवाज को सुनकर आसपास के लोग और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।