YouTuber Was Stabbed to Death : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने सोशल मीडिया (YouTube) से जुड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी।
हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस के मुताबिक, मनियारी थाना क्षेत्र के मरीपुर गांव निवासी शिव शंकर झा अपनी बाइक से मंगलवार की देर रात घर जा रहे थे, तभी गांव के शिव मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों (Unknown Criminals) ने उनकी बाइक रोक कर चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।
फिलहाल घटना के कारणों के बारे में स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मनियारी थाना के सब इंस्पेक्टर जय शंकर राम ने बुधवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आनन फानन में झा को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस घटना के कारणों के बारे में पता करने में जुटी हुई है और कहा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।