पटना: एसटीईटी अभ्यथियों पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से मंगलवार को लाठीचार्ज किये जाने पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जमकर बरसे।
दरसल शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एसटीईटी अभ्यर्थियों पर आज पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
जिसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की।
अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि ये बेशर्म लाठी वाली सरकार है। जनता से नीतीश कुमार को कोई लेना देना नहीं है।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जबरदस्ती अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की है।
उन्होंने कहा कि नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करना चाह रहे थे।
पुलिस ने प्रतिबंधित इलाका होने के कारण उन्हें मुलाकात तक करने से रोक दिया जिस वजह से यह पूरी घटना हुई।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार जैसे प्रदेश में जहां युवाओं की आबादी काफी ज्यादा है वहां युवाओं के साथ इस तरह का बर्ताव काफी निंदनीय है।
तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से बिहार में रिजल्ट में धांधली हो रही है और मामला सामने आने के बाद जांच तक नहीं हो रही है, इससे यह साफ़ पता चलता है कि सरकार को बिहार के भविष्य से कोई ख़ास मतलब नहीं है।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा थका हुआ और जनता से कटा हुआ मुख्यमंत्री पूरे देश में नहीं है।
युवाओं और जनता के प्रति उनका ऐसा रवैया यह साफ़ दर्शाता है कि उन्होंने मन बना लिया है कि अब अपना बचा हुआ जीवन बिहार को बर्बाद कर आराम से गुजारने में लगे हुए हैं।
शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर एसटीईटी अभ्यर्थियों ने आज रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए पटना की सड़कों पर उतरे।
अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास का घेराव किया। इस दौरान अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री से मिलने की मांग कर रहे थे।
पटना के इको पार्क के पास भारी संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतरे।
जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोका लेकिन जब वे मानने को तैयार नहीं हुए तब पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज कर दिया।
जिसमे कई छात्र घायल हो गये।