There was a sudden jerk in the Wheels of the Train: बुधवार की देर शाम में बिहार में एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) टल गया।
कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर जब कटिहार से जोगबनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 07561 (Passenger train 07561) रानीपतरा स्टेशन से खुली तो करीब 900 मीटर आगे बढ़ने पर ही अचानक ट्रेन में जोरदार झटका लगा।
ट्रेन के पहिए में लोहे का एक सरिया उलझ गया। जब तेज आवाज उठी और झटके से ट्रेन रुकी यात्री सहम गए। यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।
ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया। जांच में देखा गया कि 10 mm का दो सरिया ट्रेन के चक्के के बीच फंस गया था।
झटका लगने के साथ ही ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
झटका लगने के साथ ही ड्राइवर ने यहां सूझबूझ से काम लिया और बिना समय गंवाए इमरजेंसी ब्रेक (Emergency brake) लगा दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की। घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की गई। उच्च अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजने की बात उन्होंने कही। आगे की जांच चल रही है।
कटिहार- पूर्णिया रेल खंड के रानीपतरा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर लोहे के सरिया (Iron Bars) रखने के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी, लेकिन घटना टल गई। जांच का निर्देश दिया गया है।