लापता बच्चे की डेड बॉडी उसके स्कूल के पास ही एक नाले में मिली, आक्रोशित लोगों ने स्कूल में लगा दी आग

Digital Desk
1 Min Read

School Student Deadbody in Drain : बिहार (Bihar) की राजधानी Patna में दीघा के पाल्सन रोड में एक लापता बच्चे (Missing Student) की डेड बॉडी (Dead Body) उसके स्कूल के नजदीक के एक नाले से बरामद होने के बाद कोहराम मच गया।

शुक्रवार की सुबह परिजनों और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। सड़क पर उतकर विरोध प्रदर्शन किया।

स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा भड़का और टिनी टाट स्कूल (Tiny Tots School) में आक्रोशित लोगों ने आग लगा दी। तत्काल दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

ट्यूशन के बाद भी बच्चा स्कूल से घर नहीं लौटा

जानकारी के मुताबिक, पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय का मासूम बेटा आयुष कुमार (Aayush Kumar) गुरुवार को स्कूल गया था।

क्लास खत्म होने के बाद वह स्कूल में ही ट्यूशन (Tuition) भी लेता था। गुरुवार को भी सबकुछ रोज की तरह ही चला।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्यूशन के बाद भी बच्चा स्कूल से घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान होकर उसे ढूंढने लगे।

इसी क्रम में बच्चों की डेड बॉडी नाले में मिली। पुलिस की टीम अब मौके पर मौजूद है और स्थिति को सामान्य किया गया है। हत्या की वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

Share This Article