MP-MLA कोर्ट से पप्पू यादव के खिलाफ यूपी की अदालत ने गैर जमानती वारंट किया जारी

News Update
2 Min Read

UP court Issues Non-bailable warrant against Pappu Yadav : गाजीपुर के MP-MLA कोर्ट ने बिहार के पूर्णिया सांसद Pappu Yadav समेत 11 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

पप्पू यादव पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप है। निचली अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था, लेकिन अब ऊपरी अदालत में सुनवाई जारी है।

बता दें पूरा मामला 8 नवंबर 1993 का है। तब मुहम्मदाबाद थाने के थानाध्यक्ष VN Singh ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें खबर मिली है कि बिहार के दो विधायक पप्पू यादव और उमेश पासवान अपने साथ कई लोगों को लेकर यूपी आ रहे हैं।

सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए पप्पू यादव

ये लोग चुनाव में गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ और बाद में चार्जशीट दाखिल की गई। निचली अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था, लेकिन अभियोजन पक्ष ने इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दे दी।

अब यह मामला गाजीपुर के MP-MLA कोर्ट में चल रहा है। सुनवाई के दौरान पप्पू यादव और अन्य आरोपी अदालत में पेश नहीं हुए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस पर अदालत ने सख्ती दिखाते हुए सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी कर दिया है। अदालत ने अगली सुनवाई 4 नवंबर तय की है।

Share This Article