रांची: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट से बिहार पुलिस के मद्य निषेध विभाग की टीम ने शराब तस्करी के आरोपित विपिन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। विपिन बिहार में शराब की तस्करी करता था। बताया जा रहा है कि विपिन रांची से बिहार के कई जिलों में शराब की सप्लाई करता था। खासकर उत्तरी बिहार और सीमांचल इलाके में विपिन का जबरदस्त नेटवर्क था।
बताया जाता है कि जिस ट्रक से शराब भेजी जाती है, विपिन के आदमी उस ट्रक के पीछे-पीछे अपनी गाड़ी को लेकर चलते थे। बताया जाता है कि मद्यनिषेध विभाग की टीम को इस बात का भी सबूत मिला है कि पिछले साल नवगछिया के खरीक थाना की पुलिस ने जो शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी थी।
वह ट्रक रांची से पहुंचा था। इस ट्रक को ऑल्टो कार एस्कॉर्ट कर रहा था।
चालक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जब पूछताछ की तब उसे पता चला कि यह विपिन कुमार सिंह के ही नाम पर है। इसके बाद से ही मद्य निषेध विभाग की टीम शराब माफिया तक पहुंचने में लगातार जुटी हुई थी।
इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि वह रांची के बरियातू में छिपा हुआ है। इसके बाद बरियातू थाने की पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर सोमवार को पटना लेकर रवाना हो गई।
बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने सोमवार को बताया कि शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है। उसे पटना पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हो गई।