तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर तंज, 20 साल पुरानी सरकार क्यों चलेगी?

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Bihar Political News: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है, तो 20 साल पुरानी सरकार क्यों चलेगी?

विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है, और तेजस्वी लगातार सरकार पर हमलावर हैं।

सोशल मीडिया पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ियां बैन कर दी गईं, क्योंकि वे प्रदूषण फैलाती हैं।

लेकिन 20 साल पुरानी सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन का गंभीर संकट लेकर आई है।

उन्होंने कहा कि NDकी सरकार अब जनता पर बोझ बन चुकी है और इसे बदलना ज़रूरी हो गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

नई सोच, नए बिहार की अपील

राजद नेता ने युवाओं से आह्वान किया कि वे एक नई सोच, नए विजन और रोजगार देने वाली सरकार चुनें।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार को एक ऐसी सरकार मिले, जो विकास कार्यों को प्राथमिकता दे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे।

चुनावी घमासान शुरू

तेजस्वी यादव लंबे समय से कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरते रहे हैं। चुनाव करीब आते ही बयानबाजी और तेज होती जा रही है

Share This Article