Bihar JDU Lalan Singh: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार में मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) ने पद से इस्तीफा देने की बात को सिरे से खारिज किया है।
उन्होंने Hindustan समाचार से बातचीत में कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रोपेगंडा (Propaganda) है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने कहा कि ऐसी खबर भले ही आ रही है लेकिन न हम लोगों को और न ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पास इस तरह का कोई इस्तीफा पत्र भेजा गया है।
पार्टी कार्यालय को भी इसकी सूचना नहीं है। JDU में अंदरूनी कोई उठापटक नहीं है। पार्टी के अंदर कोई खाई नहीं। चर्चा मीडिया के लोग पैदा करते हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस तरह की खबर आई थी कि JDU नेतृत्व के अहम चेहरे ललन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा भेज दिया है। यह निर्णय पार्टी की भविष्य की रणनीति के बारे में अटकलों और राजनीतिक चर्चाओं के बीच आया था।