बिहार में सियासत उफान पर, अमित शाह ने वरिष्ठ नेताओं को बुलाया दिल्ली, रात में…

बिहार (Bihar) की राजनीति में पटना से आ रहे बड़े बदलावों के संकेत के बीच केंद्रीय गृह मंत्री एवं BJP के बड़े रणनीतिकार अमित शाह (Amit Shah) आज रात को बिहार BJP के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।

Central Desk
2 Min Read

Bihar Politics: बिहार (Bihar) की राजनीति में पटना से आ रहे बड़े बदलावों के संकेत के बीच केंद्रीय गृह मंत्री एवं BJP के बड़े रणनीतिकार अमित शाह (Amit Shah) आज रात को बिहार BJP के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बिहार के राजनीतिक हालात को लेकर उच्चस्तरीय चर्चा करने के लिए BJP ने दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है।

बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया

BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सहित बिहार से जुड़े कई सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है।

बताया जा रहा कि अमित शाह (Amit Shah) इस उच्चस्तरीय बैठक में बिहार BJP के नेताओं के साथ राज्य के राजनीतिक हालात, राज्य में हो रही राजनीतिक हलचल और खासकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तरफ से आई शर्तों पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं।

BJP नीतीश कुमार की तरफ से आए संकेतों पर कोई अंतिम फैसला

इसी बैठक में पार्टी आलाकमान की तरफ से बिहार प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी नेताओं को नीतीश कुमार के मसले पर कोई विवादित बयान नहीं देने की हिदायत भी दी जा सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद अमित शाह (Amit Shah) या पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) PM मोदी को ताजा राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी देंगे और इसके बाद ही BJP नीतीश कुमार की तरफ से आए संकेतों पर कोई अंतिम फैसला करेगी।

Share This Article