लाठीचार्ज की जांच करने भाजपा की चार सदस्यीय टीम पहुंची पटना, रघुबर दास भी…

News Aroma Media
2 Min Read

रांची/पटना: Bihar में गुरुवार को BJP नेताओं पर विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले की जांच करने BJP की केंद्रीय टीम पटना पहुंच गई है।

यह टीम घायल सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) से मिलने IGMS अस्पताल (IGMS Hospital) पहुंची है।

जहां 4 सदस्य टीम सिग्रीवाल से पूरे मामले की जानकारी ले रही है और सभी चीजों को बारीकी के साथ नोट कर रही है।

लाठीचार्ज की जांच करने भाजपा की चार सदस्यीय टीम पहुंची पटना, रघुबर दास भी... BJP's four-member team reached Patna to investigate lathicharge, Raghubar Das also...

इस तरह लाठियां चलाई कि हो सकता था ब्रेन हेमरेज

इस मुलाकात के बाद BJP सांसद ने कहा कि, किसी भी लाठीचार्ज में सब पर लाठी चलाने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन फिर भी हम लोग को सिर पर मारा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सभी नियम और कानून को ताक पर रखकर बर्बरता का परिचय देने का काम सरकार ने किया है।

लालू जी की सरकार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर धरना पर बैठते थे उस समय भी हमारे तरफ से ऐसा मार्च किया गया था।

लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ था जैसा गुरुवार को हुआ। पुलिस की तरफ से मुझ पर इस तरह लाठियां चलाई गई कि मुझे ब्रेन हेमरेज भी हो सकता था।

लाठीचार्ज की जांच करने भाजपा की चार सदस्यीय टीम पहुंची पटना, रघुबर दास भी... BJP's four-member team reached Patna to investigate lathicharge, Raghubar Das also...

पुलिस ने बेरहमी से सिर, कनपटी पर चलाईं लाठियां

चार सदस्यीय टीम ने पटना के LNJP अस्पताल में घायल BJP कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी हिम्मत बढ़ाई।

महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस ने बेरहमी से सिर, कनपटी पर लाठियां चलाईं।

जबकि लाठीचार्ज कमर के नीचे किया जाता है। यह राज्य प्रायोजित हिंसा की ओर इशारा कर रहा है।

https://twitter.com/i/status/1680109004981428226

सांसद सिग्रीवाल भी बुरी तरह घायल

उल्लेखनीय है कि जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को केंद्र सरकार की तरफ से लाई सुरक्षा भी मिली हुई है। पुलिस ने इसके बावजूद उनपर जमकर लाठियां बरसाई और धक्के भी दिए।

इस दौरान उनके वाई सुरक्षा में तैनात जवान भी बेबस नजर आए। इनको पुलिसिया लाठीचार्ज में सांसद सिग्रीवाल भी बुरी तरह घायल हो गए हैं.

उनके सिर और बाएं हाथ में काफी चोट आई है। जिसके बाद इनका इलाज IGIMS में करवाया जा रहा है।

TAGGED:
Share This Article