कोरोना टीकाकरण को लेकर बिहार तैयार : नीतीश

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण का काम हम बहुत बढ़िया तरीके से करेंगे।

हमलोग टीकाकरण को लेकर पूरी तरह तैयार हैं।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कोरोना टीका को भाजपा से जोड़ने को लेकर कहा कि, किसी को बोलने की आदत होती है और खबरें छपती रहती हैं।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम टीकाकरण को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं।

उन्होंने कहा, पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका प्राथमिकता पर दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोरोना संक्रमित लोगों तक भी हमलोगों को टीका पहुंचना है।

उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा, टीकाकरण को लेकर देश में उपयोगी ढंग से काम हो रहा है।

बिहार में भी काम हुआ है। हम केंद्रीय दिशानिर्देश का पालन करेंगे और टीकाकरण का प्रभावी ढंग से संचालन करेंगे।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के टीका को भाजपा से जोड़े जाने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि, कुछ लोगों को बोलने की आदत होती है। बोलेंगे तब ही मीडिया में स्थान पाएंगें।

Share This Article