Same Sex Marriage: भारत के भीतर समलैंगिक विवाह (Gay Marriage) का प्रचालन शुरू हो चूका है।
ऐसा ही कुछ बिहार (Bihar) में हुआ। इश्क का परवान ऐसा चढ़ा की रोहतास (Rohtas) जिले के सूर्यपुरा में 2 सहेलियों ने आपस में शादी कर ली। एक ने तो अपने प्यार को पाने के लिए पति का घर भी छोड़ दिया।
मंदिर में रचाई शादी
शुक्रवार को यह बात तब सामने आई जब दोनो घर से भागकर यक्षिणी धाम मंदिर (Yakshini Dham Temple) में शादी रचाकर सीधे थाने पहुंचीं। इन दोनो सहेलियों की प्रेम कहानी पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गयी है।
कैसे मिली दोनों सहेलियां?
अलीगंज की BA Part-2 की छात्रा और इसी वर्ष 2023 में मैट्रिक पास (Matric Pass) छात्रा के बीच बचपन से ही काफी लगाव था। दोनों कोई भी काम साथ मिलकर करती थीं।
एक-दूसरे के बिना रह नहीं पाती थीं। दोनों के बीच इतना प्रगाढ़ प्रेम होगा, किसी को पता नहीं था। इसी बीच एक की शादी बीते एक जून को उसके परिजनों ने बड़े धूमधाम से की थी।
बताया जाता है कि शादी के दो सप्ताह बाद ही वह वहां से भागकर अपने मायके चली आई। दोनों लड़कियों का घर ठीक आमने-सामने है। दोनों के परिजनों के बीच अच्छा लगाव रहता है। इसी कारण दोनों सहेलियों (Both Friends) मे अच्छी जमती थी।
घर से भाग कर की शादी
बीते मंगलवार को दोनों लड़कियां अचानक अहले सुबह अपने-अपने घर से गायब हो गई थी। बुधवार की शाम जब दोनों घर लौटीं तो परिजनों ने पूछताछ शुरू की।
तब शादी कर लेने की बात सामने आई। इस पर परिजन डांट-फटकार लगाने लगे तो मामला थाने तक पहुंचा। दोनों ने अपनी पूरी कहानी थानाध्यक्ष (Police Chief) से बताई।
भलूनी धाम में रचाया विवाह
थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने जब दोनों लड़कियों से पूछताछ शुरू की तो दोनों ने बताया कि हम बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार (Love) करते हैं।
भलूनी भवानी धाम में हम दोनों ने शादी कर ली है। अब हम साथ रहेंगे। अगर हमारे परिजन इसका विरोध करते हैं तो हम बाहर जाकर एक साथ रहेंगे।
दोनों नाबालिग
थानाध्यक्ष ने दोनों को समझाया कि तुम दोनों नाबालिग हो। इसलिए तुम दोनों अपने-अपने घर जाओ। परंतु दोनों लड़कियों ने यह तर्क दिया कि हम यदि घर जाते हैं तो हमारे परिजन मारपीट करेंगे। थानाध्यक्ष ने दोनों के परिजनों को समझा-बुझा कर लड़कियों को उनके घर भेजा।