बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 2 जनवरी तक…

इसके अनुसार, एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 14 दिसंबर, 2023 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को 02 जनवरी, 2024 तक अप्लाई करने का मौका मिलेगा

News Aroma Media
2 Min Read

Bihar Secondary Education Eligibility Test Form : बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के फॉर्म (BSEET Form) भरने शुरु हो गए हैं। फार्म भरने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए यह अहम सूचना है। Bihar Board  ने परीक्षा के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है।

इसके अनुसार, एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Online registration process) आज 14 दिसंबर, 2023 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को 02 जनवरी, 2024 तक अप्लाई करने का मौका मिलेगा।

इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते Apply कर दें। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स आसान Steps को फॉलो करके भी अप्लाई कर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक Website पर जाना होगा।

बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 2 जनवरी तक… - Online registration for Bihar Secondary Education Eligibility Test starts, till January 2…

 कैंडिडेट्स को कुछ बातों का रखना होगा ध्यान

इसके बाद, होम पेज पर बिहार STET परीक्षा तिथि 2024 से संबंधित लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। यह ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Online Application Form) भरना होगा। हालांकि, अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनके पास एक Valid email ID  और मोबाइल नंबर हो। इसी से वे रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवेदन पत्र फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसे Download करें और सहेजें पर ‎क्लिक करें।

शुल्क की बता है तो बिहार STET परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए – 960 रुपये का भुगतान करना होगा।

अगर इस कैटेगिरी के Candidates को पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए अप्लाई करना होगा तो उन्हें 1440 रुपये का शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों (Male and Female Candidates) को केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए- 760 रुपये देना होगा। दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये फीस भरनी होगी।

Share This Article