बिहार के जहानाबाद में सो रहे कारोबारी की गोली मारकर हत्या

पुलिस के मुताबिक, धामपुर गांव निवासी और व्यवसाई रविंद्र कुमार (Ravindra Kumar) घर के पास ही दालान पर अकेले सोया करते थे

News Aroma Media
1 Min Read

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दालान पर सो रहे एक मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Fish Trader Shot Dead) कर दी। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस के मुताबिक, धामपुर गांव निवासी और व्यवसाई रविंद्र कुमार (Ravindra Kumar) घर के पास ही दालान पर अकेले सोया करते थे।

पुलिस मामले की कर रही है छानबीन

मंगलवार की रात भी खाना खाने के बाद वह दालान पर सोने चले गये। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने उनका शव देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की गिनती बड़े ट्रांसपोर्टर और मछली कारोबारियों (Transporters and fish traders) में थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article