Two Congress MLAs will be Given Membership.: बिहार (Bihar) कांग्रेस बागी हो चुके अपने दो विधायकों मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ की विधानसभा सदस्यता समाप्त करवाने में जुट गई है।
बिहार Congress के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मिलकर इस संबंध में एक आवेदन सौंपा है।
दरअसल, कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ तथा राजद की विधायक संगीता देवी पाला बदलकर BJP के साथ आ गए हैं।
बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष Akhilesh Prasad Singh बुधवार को विधानसभा पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष को आवेदन दिया।
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुरारी गौतम को पार्टी ने मंत्री बनवाया था। दोनों ने स्वेच्छा से दल छोड़ा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर और आवेदन देकर नियमानुकूल इन दोनों विधायकों की सदस्यता समाप्त करने का आग्रह किया है। जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी Court भी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ तथा राजद की विधायक Sangeeta Devi सत्ता पक्ष की ओर जाकर बैठ गए थे। इसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया था।