पति को छोड़ हेडमास्टर की दीवानी हो गई यह शिक्षिका, SDM ज्योति मौर्य-आलोक…

News Aroma Media
3 Min Read

पटना: बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना में एक और पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) बन गया है। उसने मजदूरी कर अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और शिक्षिका बनाया।

शिक्षिका शादी के 13 साल बाद अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर हेडमास्टर के साथ फरार हो गई। लग रहा है कि SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के विवाद का इन्फेक्शन (SDM Controversy Infection) फैल रहा है।

पति को छोड़ हेडमास्टर की दीवानी हो गई यह शिक्षिका, SDM ज्योति मौर्य-आलोक…-Leaving her husband, this teacher became crazy about the headmaster, SDM Jyoti Maurya-Alok…

पति ने कराई FIR दर्ज

इस मामले में पति ने FIR दर्ज करवाई है। जंदाहा के महिपुरा निवासी सरकारी स्कूल की शिक्षिका  पति एवं दो बच्चों को छोड़कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ फरार (Government school Teacher Run With Headmaster)  हो गई।

इस मामले में पति ने समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जोरपुरा के प्रधानाध्यापक समस्तीपुर जिले के हलई ओपी के मरीचा गांव निवासी राहुल कुमार (Rahul Kumar) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पति को छोड़ हेडमास्टर की दीवानी हो गई यह शिक्षिका, SDM ज्योति मौर्य-आलोक…-Leaving her husband, this teacher became crazy about the headmaster, SDM Jyoti Maurya-Alok…

शादी को हुए थे 13 साल

पीड़ित ने बताया कि 13 वर्ष पूर्व उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। अपनी पत्नी को उसने मेहनत-मजदूरी कर उच्च शिक्षा दिलाई । इसके बाद उसे सरकारी टीचर की नौकरी (Government Teacher Job) मिली।

25 फरवरी 2022 को उसकी पत्नी ने शिक्षिका के पद पर प्राथमिक विद्यालय जोरपुरा (Primary School Jorpura) में काम किया। इसके बाद वो अपनी पत्नी को बाइक से विद्यालय पहुंचाने लगा।

पति को छोड़ हेडमास्टर की दीवानी हो गई यह शिक्षिका, SDM ज्योति मौर्य-आलोक…-Leaving her husband, this teacher became crazy about the headmaster, SDM Jyoti Maurya-Alok…

 

हेड मास्टर संग पत्नी का प्रेम प्रसंग

विद्यालय के प्रधानाध्यापक की कुदृष्टि उसकी पत्नी पर थी। प्रधानाध्यापक ने उसकी शिक्षिका पत्नी (Teacher wife) को बहला-फुसलाकर पति और दोनों बच्चों से अलग कराते हुए अपने गृह क्षेत्र में एक घर में शिफ्ट करा दिया।

जहां उससे वह रोज संपर्क में रहता था। प्रधानाध्यापक होने का नाजायज लाभ उठाते हुए उसे विद्यालय से अनुपस्थित रखकर फर्जी हस्ताक्षर (Fake Signature) बनाकर वेतन दिलाया जाता रहा।

बताया गया है कि दुर्गापूजा में छुट्टी के दौरान आरोपी प्रधानाध्यापक (Accused Headmaster) ने पीड़ित की शिक्षिका पत्नी को उक्त डेरा से भी गायब कर किसी अज्ञात जगह भेज दिया। और उसके संपर्क में है।

पति को छोड़ हेडमास्टर की दीवानी हो गई यह शिक्षिका, SDM ज्योति मौर्य-आलोक…-Leaving her husband, this teacher became crazy about the headmaster, SDM Jyoti Maurya-Alok…

पिस्टल से बल पर पीड़ित को डराने का प्रयास

शिक्षिका के पति ने बताया कि जब इस पूरे मामले की लिखित शिकायत विभागीय उच्चाधिकारियों (Departmental Officers) से की गई और जांच-पड़ताल शुरू हुई तो बौखलाया प्रधानाध्यापक बीती रात बाइक से दो अज्ञात अपराधियों के साथ उसके घर पहुंचा।

घर पर पिस्टल का भय दिखाकर गाली-गलौज (Profanity) करते उच्च अधिकारियों को दिए गए आवेदन वापस लेने और पत्नी को भूल जाने की धमकी दी।

Share This Article