बिहार में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

वहीं मौसम को देखकर बिहार आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट पर है और जिलेवार बारिश की रिपोर्ट पर नजर रख रहा है

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: बिहार में बीते 3 दिनों से बारिश जारी है। राज्य के कई जिलों में बारिश (Rain) के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा हैं।

वहीं अब मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले 24 घंटे के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बिहार के अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा, पटना, नालंदा, सारण, बेगूसराय, सुपौल और सीतामढ़ी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट (Alert) जारी किया है।

वहीं मौसम को देखकर बिहार आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट पर है और जिलेवार बारिश की रिपोर्ट पर नजर रख रहा है।

कहां-कहां कितनी बारिश हुई

वहीं Weather Department ने बारिश के साथ-साथ अधिकांश जिलों के कई इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात (Thunderclap) की चेतावनी भी जारी की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें, पटना सहित अन्य जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

सड़क छोड़िए नए-नए बने हाइब्रिड पुलों (Hybrid Bridges) पर भी घुटना भर पानी जमा हो गया है। दरअसल, मॉनसून ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी में बना हुआ है, जबकि इसका पूर्वी छोर गोरखपुर, पटना, बांकुड़ा, दीघा से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ मूव कर रहा है।

बता दें कि इस दौरान वर्षा ने अगस्त माह में बारिश होने का अपना 13 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभी तक 514 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है।

Share This Article