महिला और उसकी तीन नाबालिग बेटियों को काटकर उतारा मौत के घाट, पति ने ही…

Central Desk
1 Min Read

Bihar Murder: बिहार (Bihar ) के पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना (Paharpur Police station) क्षेत्र में एक महिला और उसकी तीन नाबालिग बेटियों की धारदार हथियार से काटकर हत्या (Murder) कर दी गई।

हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा है। वह मौके से फरार है।

पुलिस के मुताबिक, बावरिया गांव में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर एक घर से एक महिला और तीन बच्चियों का शव बरामद किया गया। सभी की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई है।

पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार ने IANS को बताया कि हत्या के बाद मृतक महिला का पति घर से फरार है। मृतक बच्चियों की उम्र नौ से 14 वर्ष के बीच है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को Postmortem के लिए भेज दिया है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया घटना का कारण पारिवारिक विवाद प्रतीत हो रहा है। इससे पहले भी आरोपी अपनी पत्नी व बच्चों की हत्या की कोशिश कर चुका था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article