बिहार के बाहुबली अनंत सिंह को बेउर जेल से शिफ्ट करने की तैयारी

दो दिन पहले बेउर जेल में अनंत सिंह और उनके सहयोगियों के दूसरे गुट के लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद इसकी कवायद तेज कर दी गई है

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: बिहार के बाहुबली और राजद नेता अनंत सिंह (Anant Singh) को बेउर जेल (Beur Jail) से शिफ्ट करने की पटकथा तैयार है।

दो दिन पहले बेउर जेल (Beur Jail) में अनंत सिंह और उनके सहयोगियों के दूसरे गुट के लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद इसकी कवायद तेज कर दी गई है।

बेउर जेल में हुई इस झड़प के बाद DM ने पटना सदर SDM और फुलवारीशरीफ (Phulwarisharif) की ASP को जांच का जिम्मा सौंपा था। दोनों ने संयुक्त आंतरिक जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है।

32 कैदियों पर नौ धाराओं में केस दर्ज किया

इसमें बेउर जेल में विधि-व्यवस्था को देखते हुए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था (Security System) करने और अनंत सिंह को किसी दूसरी जेल में शिफ्ट करने की अनुशंसा की गई है। अनंत सिंह को किस जेल में शिफ्ट किया जाएगा, अभी यह तय नहीं हो पाया है।

SSP राजीव मिश्रा (SSP Rajeev Mishra) ने बताया कि इस झड़पर पुलिस ने अनंत सिंह सहित 32 कैदियों पर नौ धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपितों पर IPC की धारा 147, 149, 323, 341, 353, 337, 225, 427 और 504 लगाई गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article