पटना: नई शिक्षा नियमावली (New Education Manual) पर मचे घमासान के बीच शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Professor Chandrasekhar) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षक की बहाली कर रही, सिपाही की नहीं। इसलिए क्वालिटी से कोई समझौता नहीं।
साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली को लेकर Advertisement निकाला गया। कुछ शिक्षक अभ्यर्थी संघ लगातार विरोध कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की 90 फिसदी मांग पूरी कर दी गई है। आपको बता दें कि लंबे वक्त से नई शिक्षा नियमावली का विरोध जारी है।
‘अभ्यर्थियों की 90 फिसदी मांग हो गई पूरी’
शिक्षक अभ्यर्थी लगातार नई शिक्षा नियमावली (New Education Manual) की विरोध कर रहे हैं। 16 मई को शिक्षा विभाग की तरफ से एक आदेश भी जारी किया गया था। इस आदेश में आंदोलन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का आदेश दिया गया था।
अब शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Pro. chandrashekhar) का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि अभ्यर्थियों की 90 फिसदी मांग पूरी हो गई हैं।
ज्ञान की भूमि है बिहार – शिक्षा मंत्री
वहीं, इस बहाली को लेकर शिक्षा मंत्री (Minister of Education) काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जो शिक्षक अभ्यर्थियों का मामला संपूर्ण लोग उठा रहे हैं तो यह भी बताएं कि आज तक कोई शिक्षक बहाली में विज्ञापन देखे थे क्या? इससे पहले कि सरकार में भी विज्ञापन निकलते थे अभी भी विज्ञापन निकला है।
उन्होंने कहा कि हम लोग 10 लाख नौकरी देने वाले वादे को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को अपने विरासत को पार करना है। बिहार ज्ञान (Bihar Knowledge) की भूमि रही है तो यहां से ज्ञान अगर पलायन कर जाता हो तो यह चिंताजनक बात होगी।